वारिस पठान को मिली भायकला से दुबारा उम्मीदवारी

मुंबई : एमआईएम सुप्रीमो असहुदीन आवैसी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव मे मुंबई के भायकला क्षेत्र से वारिस पठान पर भरोसा जताते हुए उन्हें दुबारा भायकला से उम्मदीवार बनाया है। वारिस पठान के सीट का एलान होते ही पूरे भायकला इलाके मैं लोगो मे खुशी की लहर दौड़ने लगी। इलाके की जनता ने वारिस पठान को फोन व कार्यालय पुहंचकर उन्हें मुबारकबाद दी। इस अवसर पर वारिस पठान ने बताया के मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है के हमारे कायद बैरिस्टर असदुद्दीन आवैसी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है मै पूरी ईमानदारी के साथ उनके भरोसे को कायम रलूँगा